सुप्राडिन टैबलेट के फायदे और नुकसान | सुप्राडिन टैबलेट किस काम आती है

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी मेडिसिन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको इस्तेमाल शायद काफी लोग पहले से करते होंगे, लेकिन हर कोई नहीं जानता | हम बात कर रहे है सुप्राडिन टैबलेट की, अब जानते हैं सुप्राडिन टैबलेट के फायदे और नुकसान के बारे में |

सुप्राडिन टैबलेट एक मल्टीविटामिन सप्लीमेंट माना जाता हैं, अगर आप रोज एक टैबलेट ले तो मिनरल और विटामिन आपके बॉडी में पूरा करता हैं कई लोग इसको लेते भी है या फिर जिनको खाने में पोषक तत्वों नहीं मिल पाते या फिर उनकी रोग-प्रतिरोधक शक्ति कम होती हैं इसलिए लोग सुप्राडिन टैबलेट खाते हैं |

जानते हैं सुप्राडिन टैबलेट किस काम आती है

जैसे की कई लोग जानते हैं यह एक मल्टीविटामिन-मल्टीमिनरल सप्लीमेंट है अगर किसी के शरीर में खनिजों और विटामिन की कमी हो तो सुप्राडिन टैबलेट लेने से उस कमी को पूरा किया जाता हैं

चलिए जानते हैं सुप्राडिन टैबलेट के फायदे क्या क्या हैं

  • इसको खाने से आपको ऊर्जा उत्पादन और आपकी बॉडी में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण भी करता हैं
  • सुप्राडिन टैबलेट खाने से पोषक तत्वों की कमी दूर कर सकते हैं
  • इसमें विटामिन D, विटामिन E आदि होता हैं जिससे की ये आपकी त्वचा, बालों और नाखूनों को अच्छा रखने में मदद करता हैं
  • अगर आपको किसी काम में मन नहीं लगता हैं तो आपको ये ध्यान/एकाग्रता में मदद करता हैं
  • सुप्राडिन टैबलेट में विटामिन C, विटामिन D पाया जाता हैं जिसकी की आपकी Immunity बढ़ती हैं
  • अगर आपको काम करते करते थकान होती हैं तो उसको भी ठीक करता हैं

जानिए सुप्राडिन टैबलेट के नुकसान क्या क्या हैं

  • अगर इस टैबलेट को खाली पेट ली जाये तो दस्त या एसिडिटी भी हो सकती हैं
  • सुप्राडिन टैबलेट लेने पर कई लोगो को तो सूजन, या खुजली आदि हो जाती हैं
  • कभी कभी तो सिरदर्द की भी शिकायत भी आ जाती हैं
  • कोशिश करे की सुप्राडिन टैबलेट को ज्यादा न ले रोज एक ले सकते हो अगर कोई प्रॉब्लम नहीं हो रही हो तो

सुप्राडिन टैबलेट लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले |

निष्कर्ष

आज हमने आपको सुप्राडिन टैबलेट के बारे में बताया है हमें उम्मीद हैं आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी अगर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो दे सकते हैं

Leave a Comment