दोस्तों आज हम आपको एक और टैबलेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम हैं बैंडी प्लस | चलो भी जानते हैं बैंडी प्लस टैबलेट के फायदे और नुकसान क्या हैं और इसको कैसे लेना चाइये | बैंडी प्लस टैबलेट में आमतौर पर दो कंपाउंड पाए जाते हैं जिनके नाम हैं आइवरमेक्टिन और एल्बेंडाजोल इसको जब भी ले डॉक्टर से पूछ कर ले ताकि आपको कोई प्रॉब्लम न आये |
जानिये बैंडी प्लस टैबलेट के फायदे क्या हैं
- शरीर के संक्रमण को रोकता हैं जैसे कीड़े मारना आदि
- आपने देखा होगा किसी के पेट में कीड़े पढ़ जाते हैं उनको मारने के लिए इस्तेमाल होती हैं
- अगर किसी को तिलचट्टे के कारण खुजली होती हैं उसको भी ठीक करता हैं
जानिये बैंडी प्लस टैबलेट के नुकसान क्या हैं
- इसमें देखा गया है कमजोरी या चक्कर
- सिरदर्द की भी प्रॉब्लम हो सकती हैं
- थकान या सुस्ती का सामना करना पढ़ सकता हैं
- इसको लेने पर पेट दर्द भी हो जाता हैं
बैंडी प्लस टैबलेट को लेने की सावधानियाँ
- गर्भावस्था महिला इसका इस्तेमाल न करे
- किसी को किडनी रोग है या कोई और रोग हैं वो न ले
- शराब को पीने वाला भी इसको न ले
बैंडी प्लस टैबलेट को कैसे ले
- आप इसे रात को खाने के बाद ले सकते हैं
- खाली पेट न लें प्रॉब्लम हो सकती हैं
- और इसको पानी के साथ ले ताकि अच्छे से पेट के अंदर चली जाए
बैंडी प्लस टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले |
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको बैंडी प्लस टैबलेट के बारे में बताया हैं आपको अगर कुछ पूछना हो तो आप हमें कमैंट्स भी कर सकते हैं