दोस्तों आज में आपको एक ऐसी मेडिसिन के बारे में बात करने जा रहा जो की आपके शरीर के लिए काफी ज्यादा अच्छी हैं इस मेडिसिन में कई सारे पोषक तत्व होते हैं | जिस मेडिसिन की में बात कर रहा हु उसका नाम ए टू जेड टैबलेट हैं | चलो जानते हैं ए टू जेड टैबलेट के फायदे और नुकसान क्या हैं |
ए टू जेड टैबलेट में मल्टीविटामिन और मल्टीमिनरल सप्लीमेंट होते हैं जो आपके लिए उपयोगी होते हैं , जो भी आपके शरीर में विटामिन की कमी होती हैं उसको पूरी करने में मदद करता हैं
जानिये ए टू जेड टैबलेट के फायदे क्या क्या हैं
आयरन और कई सारे विटामिन को भी पूरा करता हैं जिससे की आपकी बॉडी की कमजोरी दूर होती हैं
ए टू जेड टैबलेट आपकी इम्यूनिटी को अच्छे से बूस्ट करता हैं
विटामिन D और अच्छी मात्रा में कैल्शियम भी होता हैं इसमें जिससे की आपकी हड्डियों मजबूत रहती हैं
और इसमें विटामिन C, E भी मौजूद होता हैं जिससे आपके बाल मजबूत और त्वचा सूंदर होती हैं
अगर काम करते करते आप थक जाते हो तो थकान की कमी को दूर करता हैं
जानिये ए टू जेड टैबलेट के नुकसान क्या क्या हैं
ए टू जेड टैबलेट ज्यादा लेने पर या किसी को ये मेडिसिन सूट नहीं करती तो कुछ इस प्रकार दिक्कत आ सकती हैं |
अपच और पेट से जुड़ी प्रॉब्लम हो सकती हैं
दस्त और कब्ज भी होने की सम्भावना होती हैं
ए टू जेड टैबलेट लेने पर पेट में दर्द भी हो सकता हैं
और अगर इसको बार बार या ज्यादा लिया जाए तो मतली या उल्टी भी हो सकती हैं
कुछ लोगो को तो इसे लने पर स्किन इरिटेशन भी हो जाता हैं
ए टू जेड टैबलेट लने से पहले डॉक्टर से सलाह ले |
निष्कर्ष
आज हमने आपको ए टू जेड टैबलेट के बारे में बताया हैं उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी और ज्यादा जानकारी के लिए हमें कमैंट्स भी कर सकते हैं