हेलो दोस्तों आज हम एक टैबलेट की बात करने जा रहे हैं जिसका नाम हैं सिप्रोफ्लोक्सासिन (Ciprofloxacin) , आज हमें जानेंगे ciprofloxacin tablet uses in hindi आसान तरीके से, जैसा की सब जानते हैं सिप्रोफ्लोक्सासिन एक एंटीबायोटिक दवा हैं जिसका इस्तेमाल बैक्टीरिया से होने वाले खतरनाक संक्रमणों के इलाज के लिए करा जाता हैं ये मेडिसिन संक्रमणों से लड़ने या उसको ख़तम करने के लिए सबसे अच्छी दबा हैं
सिप्रोफ्लोक्सासिन टैबलेट के फायदे क्या क्या हैं
- टाइफाइड के लिए
- फेफड़ों का संक्रमण के लिए
- अगर किसी को हड्डी और जोड़ों का संक्रमण हो जाए तो उसके लिए
- यौन संचारित रोग के लिए भी ये उपयोगी हैं ये
सिप्रोफ्लोक्सासिन टैबलेट के नुकसान व साइड इफेक्ट भी हैं
जब भी आपको लगे सिप्रोफ्लोक्सासिन टैबलेट आपको लेनी हैं तो आप टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले |
- सिप्रोफ्लोक्सासिन टैबलेट को ज्यादा लेने पर उल्टी आना
- दस्त और पेट दर्द भी हो सकते हैं
- चक्कर आना भी देखा गया हैं
- मांसपेशियों में दर्द की सम्भावना होती हैं
सिप्रोफ्लोक्सासिन टैबलेट कैसे ले
- सिप्रोफ्लोक्सासिन टैबलेट दिन में 2 बार सुबह–शाम ले सकते हो आप
- हल्के खाने के बाद के ले सकते हैं
- 12 घंटे का अंतर रख सकते हैं दो डोज़ के बीच
- टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले वो आपको अच्छे से गाइड कर सकते हैं
निष्कर्ष
आज की पोस्ट में हमने आपको सिप्रोफ्लोक्सासिन टैबलेट कीजानकारी दी हैं हमें उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी ज्यादा जानकारी के लिए हमें आप कमेंट्स भी कर सकते हैं
अन्य पढ़े: – सुप्राडिन टैबलेट के फायदे और नुकसान
अन्य पढ़े: – ट्रामाडोल टैबलेट के फायदे और नुकसान