आज हम आपको एक ऐसी मेडिसिन के बारे में बताएँगे जो आपके लिए काफी जरूरी होती हैं काफी लोग इसका इस्तेमाल भी करते हैं चलो जानते हैं लिम्सी 500 टैबलेट के फायदे और नुकसान जो आपको पता होने चाइये
लिम्सी टैबलेट 500 mg की होती हैं और ये चबाने वाली हैं, जिसको भी विटामिन C की कमी हैं वो इसे खा कर कमी को पूरी कर सकता हैं
लिम्सी टैबलेट किस काम आती है
अगर किसी को विटामिन C की कमी हो तो लिम्सी टैबलेट खाने से उसकी विटामिन C की कमी दूर होती हैं |
जानते हैं लिम्सी 500 टैबलेट के फायदे क्या क्या होते हैं
- आपको दिन भर काम करने पर जो थकावट होती हैं उसको दूर करता हैं और ऊर्जा लाता हैं आपके अंदर
- एनीमिया की कमी को भी पूरा करता हैं
- अगर आपको चोट लग जाए तो घाव जल्दी भरने में मदद करता हैं
- अगर आपको जल्दी खांसी और झुकाम हो जाता हैं तो आपके इम्यून सिस्टम को भी बूस्ट करता हैं
जानते हैं लिम्सी 500 टैबलेट के नुकसान क्या क्या हैं
- मतली या उलटी की सम्भावना हो सकती हैं अगर ज्यादा टैबलेट ली जाए
- और लिम्सी 500 टैबलेट लेने पर डायरिया भी हो सकता हैं
- एयर पेट में गड़बड़ी भी देखने को मिल सकती हे
लिम्सी टैबलेट कैसे खाये | लिम्सी 500 टैबलेट कब लें
इसको आप खाना खाने के बाद ले सकते हैं दिन में कभी भी
- लिम्सी 500 टैबलेट चबाकर खानी चाइये फिर बाद में थोड़ा सा पानी पी के कुल्ला कर ले
- एक टैबलेट दिन में एक बार ले सकते हैं ये 500 mg की होती हैं
अगर आपको ये जानना हैं तो की limcee tablet kitne din khana chahiye तो आप अपने डॉक्टर की सलाह ले क्यूंकि वो आपके हिसाब से बताएँगे कितने टाइम तक ले सकते हैं
लेने से पहले डॉक्टर से पूछ लें कैसे लेनी हैं
लिम्सी 500 टैबलेट अगर ज्यादा ली जाए तो क्या क्या हो सकता हैं
- पेट में गैस बढ़ा सकता हैं जिससे प्रॉब्लम हो सकती हैं
- और सिरदर्द भी हो सकता हैं
- किडनी स्टोन को भी बड़ा सकता हैं अगर ज्यादा ली जाए तो
लिम्सी 500 टैबलेट लेने से पहले अपने डॉक्टर की जरूर सलाह ले
निष्कर्ष
आज हमने लिम्सी 500 टैबलेट के बारे में बताया है उम्मीद है हमें आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर लगी तो आप हमें कमैंट्स भी कर सकते हैं