हेलो दोस्तों फिर से एक मेडिसन की जानकारी लेकर आया हु जानते हैं न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट के फायदे और नुकसान क्या क्या होते हैं और इसको कौन नहीं ले सकता हैं
चलो जानते हैं न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट के फायदे क्या होते हैं | न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट लाभ
- अगर आपके हाथ पैर में झुनझुनी होती हैं , इस मेडिसिन में B1, B6 और B12 आदि विटामिन पाए जाते हैं जिससे आपके हाथ पैर की प्रॉब्लम सही होगी
- अगर आपको कमजोरी, चिड़चिड़ापन लगता हैं तो न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट इसमें भी हेल्प करती हैं
- आपका मेटाबॉलिज़्म भी अच्छा होता हैं
- आपकी बॉडी का हीमोग्लोबिन बनाने में भी सहायक हैं
- न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट आपके त्वचा, बाल को भी बेहतर बनाता हैं
न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट के कुछ नुकसान हैं जानिये
हमने निचे आसान तरीके से आपको समझाया है की अगर आप इस मेडिसिन को लेते हैं तो तो जानिये न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट के नुकसान क्या हो सकते हैं जो आपको ध्यान में रखने हैं
- अगर आपने इस मेडिसिन को ली तो हलके चक्कर आना और सिरदर्द आदि का सामना करना पढ़ सकता हैं
- एलर्जी भी देखने को मिल सकती हैं जैसे खुजली, सूजन आदि और भी एलर्जी देखने को मिल सकती हैं
- न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट को खाने के बाद उल्टी, डायरिया, मितली जैसी भी प्रॉब्लम हो सकती हैं लेकिन ये सभी के साथ नहीं होगी किसी किसी के साथ हो सकती हैं
न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट को किस किस को नहीं लेनी चाइये
- किसी किसी को विटामिन B की टेबलेट से प्रॉब्लम होती हैं वो इसको न ले
- कोई किडनी, लिवर वाली बीमारी हो तो न ले
- गर्भवती और स्तनपान महिला दूर रहे इस मेडिसिन से
- या आप कोई और टेबलेट ले रहे हो
- ओवरडोज़ कभी न ले दुष्प्रभाव हो सकते हैं
न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले |
निष्कर्ष
अगर आपको न्यूरोबियान फोर्ट टैबलेट की जानकारी अच्छी लगी हो आप हमें कमैंट्स भी कर सकते हैं ताकि और आर्टिकल लाते रहे